छूना चाहती हूँ आकाश
पर धरती से नही
टूटना चाहती
नापना चाहती हूँ ऊंचाई
पर आधार नहीं
खोना चाहती
उड़ना चाहती हूँ
पर बिखरना नही चाहती
होना चाहती हूँ मुक्त
पर बंधन नही तोडना चाहती
होना चाहती हूँ व्यक्त
पर परिधि नहीं लांघना चाहती
.......
देखती हूँ मेरा न चाहना
मेरे चाहने से अधिक प्रबल है
और फिर
मेरा न चाहना भी तो
मेरा चाहना ही है
इसलिए शायद
मेरे सवालों का
मेरे पास ही हल है
5 comments:
होना चाहती हूँ मुक्त
पर बंधन नही तोडना चाहती
नारियों की इस दुविधा को बखूबी शब्दों का जमा पहनाया है आपने ...बहुत खूब ...!
देखती हूँ मेरा न चाहना
मेरे चाहने से अधिक प्रबल है
और फिर
मेरा न चाहना भी तो
मेरा चाहना ही है
इसलिए शायद
मेरे सवालों का
मेरे पास ही हल है
सच है आदमी के बस मे बहुत कुछ नहीं है सुन्दर अभिव्यक्ति बधाई
bahot hi acchi kavita hai apki. Kyo na isai published karwani ka liyai bhaj dai.
akhilesh shukla
Great di.
I know you can manage all the fronts at a time.
Our best wishes are always with you.
Baua.
Post a Comment